सोनभद्र।युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल के द्वारा घोरावल ब्लाक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी व जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के बारे जागरूक किया गया।
श्री तिवारी ने बताया की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का चेन हमसभी देशवासियों के एक साथ मिलकर तोड़ना है।इस वायरस से जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है।सभी लोग अपने अपने घरों में बने रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। जिलामंत्री श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि जनपद भर में कुल दो हजार मास्क का वितरण संगठन के द्वारा किया जाना है।जिसमे घोरावल ब्लाक के अतरौली राजा गाँव में संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी के हाथों एक सौ एक मास्क का वितरण कर मास्क वितरण महा अभियान का शुभारंभ किया गया।जनपद के आठो ब्लाक में संगठन के ब्लाक अध्यक्षो व ब्लाक प्रभारियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में मुसहर बस्ती और अन्य मजदूर वर्ग का सूची ग्राम पंचायत अध्यक्षो के द्वारा बनाकर मास्क वितरण किया जाना है।श्री दीक्षित ने बताया कि जो सक्षम व्यक्ति है वे लोग मास्क बना ले रहे हैं।और जो मजदूर वर्ग है वे लोग मास्क नही बना पा रहे हैं।ऐसे में मजदूर वर्ग न सिर्फ अपने प्राणों को संकट में डाल रहे हैं बल्की अन्य लोगो के स्वास्थ्य को भी संकट में डाल रहे हैं।वही घोरावल ब्लाक सचिव बिरजू पटेल व सामाजिक कार्यकर्ता श्री रमेश पाल ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में हम सभी लोगो को एक बात का ध्यान रखना है कि अपने पास पड़ोस में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोने पाये।इस मौके पर अध्यक्ष अजित पटेल चन्दन पटेल इत्यादि लोग मौजूद रहे।