एनसीएल जयंत ने वार्ड 15,18 व 20 के चिन्हित परिवारों में वितरित की रसद सामग्री*

एनसीएल का जयंत क्षेत्र “सामाजिक निगमित दायित्व” के अंतर्गत, कोविड 19 निर्मित समस्याओं से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार काम कर रहा है | जिला प्रशासन की मदद से ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया जिनके सम्मुख लॉकडाउन के चलते आजीविका की समस्या खड़ी हो गयी है |
इसी क्रम में शुक्रवार को एनसीएल के जयंत क्षेत्र द्वारा जयंत के वार्ड 15, 18 और 20 मे 150 किट रसद सामग्री का वितरण किया गया |
गौरतलब है जयंत क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक कुल 680 किट रसद सामाग्री व 1010 मास्क नग मास्क का वितरण किया है |

*एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र ने महदेइया पंचायत मे वितरित की रसद सामग्री व मास्क*

एनसीएल ब्लॉक बी क्षेत्र निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड 19 के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों मे साधनहीन परिवारों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयत्नशील है |
इसी क्रम में शुक्रवार को ब्लॉक बी क्षेत्र द्वारा महदेइया पंचायत में बेहद गरीब आदिवासी परिवारों तक 50 किट रसद सामग्री पहुंचाई गयी |
कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में ब्लॉक बी क्षेत्र निरंतर अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत सैनिटाइज़शन के साथ साथ, मास्क व रसद सामग्री का वितरण कर रहा है ।
ज्ञात हो कि क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत अभी तक कुल 1450 पैकेट रसद सामग्री व लगभग 5300 मास्क का वितरण किया जा चुका है |

Translate »