नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए बैंक ऑफ बढ़ौदा द्वारा 200 राशन किट जिला प्रशासन को मुहैया कराया

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बैंक ऑफ बढ़ौदा की तरफ से शाखा प्रबन्धक अशोक कुमार वातवानी व शमशाद अहमद, जितेन्द्र जायसवाल द्वारा महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए बैंक ऑफ बढ़ौदा परिवार द्वारा 200 रशन किट मुहैया कराने पर आभार व्यक्त किया है। जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बढ़ौदा परिवार की तरफ से मुहैया 200 राशन किट को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के निमित्त जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को एक-दूसरे से सीधे मुलाकात से बचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाकर अपने घरों में बने रहना ही सबसे कारगर व परोपकारी कार्य है, जिससे महामारी जैसी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का बेहतरीन तरीका है।

Translate »