आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)।
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट में मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संचालित कार्यकम कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत देष-विदेश में फैले कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान की आपदा प्रबंधन टीम बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत संस्थान सहित पास में भी स्थित नगर पंचायत रेनुकूट, मुर्धवा, नगर पंचायत पिपरी व आस-पास के ग्रामीणांचलों में भी सोशल डिस्टेंसी व मास्क लगाने का विशेष ख्याल रखते हुये ‘‘सैनीटाईज्ड’’ इत्यादि करने जैसे अनेकों कार्यो को प्रगतिवार रुप से किया जा रहा है। उक्त की कड़ी में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के मानव संसाधन विभाग की टीम उद्यान विभाग द्वारा कल सायंकाल 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक उद्यान विभाग एवं पी0सी0आई कम्पनी के राजदेव एवं राम सजीवन द्वारा समूचे कालोनी आवासिय परिसर, पार्क, आटा चक्की, शापिंग कम्पलेक्स, स्टाफ मेस, स्टाफ क्लब, महिला मंडल, गेस्ट हाउस, ट्रक पार्किंग एरिया, हास्पीटल, प्रशसकीय भवन इत्यादि जगहों पर फागिंग का कार्यक्रम किया गया, जिससे लोगों को मलेरिया से भी निजात दिलाया जा सके। संस्थान के मानव संसाधन विभाग द्वारा गठित आपदा प्रबंधन टीम द्वारा क्रमवार रुप में ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट परिसर में कराये जा रहे सैनीटाईज्ड के साथ-साथ पूरे कालोनी परिसर में फागिंग इत्यादि कार्यक्रमों से सभी कर्मचारियों में खुशी
दिखी तथा सभी कर्मचारियो व अन्य लोगों द्वारा कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।