एनसीएल कृष्णशिला ने सोनभद्र प्रशासन को सौपी रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइज़र

सोनभद्र/बीना ।
एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत शुक्रवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत जिलाधिकारी सोनभद्र को 280 राशन किट, 500 नग ट्रिपल लेयर मास्क तथा 500 नग सेनेटाईज़र उपलब्ध कराए।
इसके अतिरिक्त कृष्णशीला क्षेत्र से जुड़े हुए मेसर्स पी0 सी0 पटेल इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड ने 100 किट रसदसामग्री तथा मेसर्स बी0जी0आर माईनिंग & इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड ने 20 किट रसद सामग्री उपलब्ध कराये ।
इस प्रकार जरुरतमंदों के लिये शुक्रवार को कुल 400 किट रसद सामग्री एनसीएल कृष्णशिला क्षेत्र ने सोनभद्र प्रशासन को भेजा।
*निकटवर्ती क्षेत्र में भी वितरित की रसद सामग्री, मास्क व सैनिटाइज़र*
एनसीएल कृष्णशीला प्रबंधन ने गुरुवार को निकटवर्ती ग्रामों मिसिरा, योगीचौरा एवं भैरवा में 185 परिवारों में घर -घर जाकर मास्क एवं सेनेटाईज़र का वितरित किया था । उक्त तीनो ग्रामों में कुल 370 सेनेटाईज़र एवं 900 मास्क वितरित किये गये।
इसी क्रम में गुरुवार को ही परसवार राजा ग्राम में लॉक डाउन के कारण प्रभावित आर्थिक रूप से कमजोर दिहाड़ी मजदूरों को 31 किट रसद सामग्री भी कृष्णशीला परियोजना द्वारा उपलब्ध करायी गयी ।
कृष्णशिला क्षेत्र द्वारा असहायजनों को प्रति दिन 50 खाने के पैकेट् स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से उपलब्ध कराये जा रहे है ।
गौरतलब है कि जरुरतमंदों तक जरुरी सामानों के वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भरपूर सहयोग प्रदान किया |

Translate »