
*निकटवर्ती गावों में किया सनीटाइज़शन*
एनसीएल के खड़िया क्षेत्र ने कोविड 19 के ख़िलाफ अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुऐ गुरुवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत खड़िया क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चिल्का डांड, कोटा बस्ती खड़िया और परसवार राजा में 697 राशन किट का वितरण किया और जिला प्रशासन सोनभद्र को 500 पैकेट राशन किट सौपीं l
जिनका वितरण दुद्धी ब्लॉक और म्योरपुर के दूर दराज के गांवों में निवासरत गरीब एवं असहाय परिवारों में किया जाएगा जिनकी आजीविका कोविड 19 जनित समस्याओं के चलते प्रभावित हुई है |
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और मजबूती देते हुऐ खड़िया क्षेत्र ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत कोटा बस्ती में सनीटाइज़शन भी करवाया |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal