ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज। विंढमगंज थाना से लगभग 15 किलोमीटर दूर बरखोहरा गांव के 9 अप्रैल को सुबह प्रातःकाल के समय गेहूं की फसल काटने के दौरान सर्प ने डस लिया था। जिसे आनन-फानन में परिजनों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया । जहाँ महिला के इलाज करने के बाद परिजनों प्रिती देवी पति विनोद कुमार निवासी बरखोहरा को घर ले लाया गया था । जहां पर महिला की हालत ठीक थी। पुनः13 तारिक को महिला हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने डायल 102 एंबुलेंस सेवा से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ महिला की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हालत में सुधार न देख जिला अस्पताल के चिकित्सक ने भी 15 तारिक को वाराणसी के लिए रेफर किया। रास्ते में ले जाते समय महिला की मौत हो गई परिजनों ने शव को प्रीति के मायके ले लाए परिजनों के सामने समय यहां खड़ा हो गया की इस कोरोना महामारी में शव को जलाने में व दासंस्कार कैसे किया जाए । परिजनों ने पुलिस की सहायता ली महिला की पति के तहरीर पर विंढमगंज थाना प्रदीप कुमार सिंह ने अपने थाने के एस आई रविंद्र कुमार को भेजकर पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal