डाला । चोपन थाना अन्तर्गत मालोघाट टोल प्लाजा के पास अहिराडेरा में एक परचुन दुकान व आटा चक्की मे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, हजारों रुपए का सामान सब जलकर स्वाहा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहर लाल उम्र 35 वर्ष पुत्र विप्पत निवासी मालोघाट अपनी परचुन दुकान व आटा चक्की को एक ही कमरे मे संचालित करते है, जिसे बुद्धवार वार की दोपहर एक बजे एक ही घर मे परचुन दुकान व आटा चक्की को बंद करके भोजन करने चल गए थे की कुछ देर बाद गांव वालो से सूचना मिलि की दुकान मे आग लग गई है, सूचना पाकर सोहर लाल दौडे दौडे दुकान पर पहुंच गए तो पाया की परनचु दुकान व आटा चक्की धु धु कर जल रहा है,
आग की लपटो को देखकर सोहर लाल शोर मचाने लगे, सोहर लाल की शोर को सुनकर दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए और आग बुझाने मे जुट गए, आग को थोडी देर बाद काबू पा लिया गया तब तक परचुन दुकान मे रखा सारा समान व आटा चक्की मे दर्जनो ग्राहको रखा गेहू जल कर खाक हो गया। पिडित दुकानदार के मुताबिक परचुन दुकान मे अगलगी से पच्चीस हजार व आटा चक्की से दस हजार रुपए का नुकसान हुआ। दुकानदार ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए आर्थिक मदद की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal