चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे) मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह और सभासदो के एक साथ बैठक कर नगर के समस्त वार्डो के साफ सफाई व सेनेटराइजर की जानकारी ली तथा स्वयं नगर के कई वार्डो में मौके पर पहुंचकर साफ सफाई को लेकर विधिवत निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधिकांश गलियों में पहुंचकर लोगों से साफ सफाई व अन्य समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए जानकारी लीं कुछ स्थानों पर लोगों ने साफ सफाई को लेकर हो रही समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होंने समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लिया और सफाई कर्मियों से नियमित रूप से गली कूंचों की सफाई के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया और कहा कि किसी भी दशा में सफाई व्यवस्था में शिथिलता न बरती जाए उन्होंने नगर के लोगों से कहा कि यदि उन्हें सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की समस्या हो तो वह सीधे तौर पर उनके हेल्पलाइन नंबर 9118922363 पर अवगत करायें ताकि उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फैली कोरोना जैसी भयावह वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए नगर को साफ सुथरा रखना व जनसमस्याओं का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता है नगर पंचायत अपने नगरवासियों के लिए पूरी तरह से गंभीर है।