ग्रासिम इण्डस्ट्रीज द्वारा ग्रामीण अंचलों को किया गया ‘‘सेनीटाईजेशन’’

रेणुकूट(सोनभद्र) आदित्य सोनी
ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के इकाई प्रमुख एस0एन0शास्त्री एवं मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह की देख-रेख में संचालित सीएसआर कार्यकम के तहद देश-विदेश में फैले कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु संस्थान की आपदा प्रबंधन टीम बढ़-चढ़ कर कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत संस्थान के पास में स्थित नगर रेनुकूट व आस-पास के ग्रामीणांचलों में सोशल डिस्टेंसी का ख्याल रखते हुये सैनीटाईजेशन का कार्य प्रगतिवार रुप से किया जा रहा है। उक्त की कड़ी में संस्थान के सुरक्षा एवं फायर सर्विसेस विभाग, उद्यान विभाग व सीएसआर विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा संस्थान के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत क्षेत्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर, आदित्य रुरल टेक्नॉंलाजी पार्क म्योरपुर तथा म्योरपुर बाजार के कई क्षेत्रों सहित गोविन्दपुर आश्रम व इसके आस-पास के सटे हुये मुहल्लों ईत्यादि को कोरोना ( कोविड-19) नामक संक्रामक महामारी से बचाव हेतु सैनीटाईज्ड किया गया। इस कार्यक्रम हेतु संस्थान के सुरक्षा एवं फायर सर्विसेस विभाग की टीम द्वारा फायर टेंडर से हाईपो व सोडियम क्लोराईड इत्यादि रसायनिकों का छिड़काव कर उक्त स्थलों का सैनीटाईज्ड किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम को स्थानीय म्योरपुर थाना व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर के साथ-साथ गोविन्द पुर आश्रम के मुखिया शोभा बहन आदि लोगों द्वारा प्रशसा की गयी। उक्त कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के प्रमुख रुप से धारा सिंह, सतीश सिंघी, सोनू धीमान, अमर सिंह आदि लोगों की अहम भूमिकायें रहीं।

Translate »