जान बचाये फिर शादी जन्म दिन मनाए-अपरजिलाधिकारी

कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-थाना परिसर में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर व अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी.सिंह ने धर्म गुरुओं व व्यापारियों की बैठक ली जिसमे अपरजिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में कोई भी आयोजन नही होना चाहिए आप लोग क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग है जान है तो जहान है कि तर्ज पर सरकार के आदेश का पालन करे क्यो की जिंदगी बची रहेगी तो फिर हम शादी कर लेंगे जन्म दिन मना लेगे आप सभी लोग जानते है कि इस कोरोना वायरस का कोई ईलाज नही है है इसका ईलाज सिर्फ शारीरिक दूरी ही एक मात्र इलाज है वही अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमलोग इतने बड़े आयोजन नवरात्र,शबे बरात जैसे त्यौहार घरों में मनाया तो इससे ज्यादा बड़ा कोई त्योहार नही है अगर आप लोग को समझाए की ज्यादा जरूरी सामान खरीदना भी है तो घरों से पैदल निकले किसी को भी गाड़ी से घर से बाहर चलने की इजाजत नहीं है वही अगर क्षेत्र में गांव में कोई व्यक्ति सरकार के आदेश व लॉक डाउन का पालन नहीं करता है तो उसका वीडियो फोटो थाना निरीक्षक को भेजे आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी वही थाना निरीक्षक को आदेश दिया कि हमारी बीमारी की धारा में मुकदमा पंजीकृत करे वही आपलोग अपने आस पास पड़ोस व गांव में भी लोगो को इस बीमारी के बारे में जागरूक करे क्यो की इस समय भाई चारे निभाने का वक्त नही है इस वक्त लोगो को शारीरिक दूरी बनाए रखना और ज्यादा से ज्यादा घरों में कैद रहना ही इस बीमारी का उपचार है इस बैठक में मुख्य रूप से विजय शंकर जायसवाल,लक्ष्मी कुमार,इबरार अहमद,मुहमद ईदू, श्याम राज,जयदीप,आनन्द,अजय,थाना निरीक्षक राजेश सिंह,शिव प्रताप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे

Translate »