
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में लाकडाउन के अठारहवें दिन कोरोना बैश्विक महामारी से जहाँ जनमानस घरों में रहकर लाइलाज़ बिमारी से अपना और अपने परिवार की बचाव कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ जनमानस की सुविधा के लिए जान हथेली पर रखकर शाहगंज में ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों व पुलिस के लोगों को दोपहर में राहगीर के द्वारा गुलाब का फुल देकर सम्मानित व हौसला अफजाई किया गया। हनुमान मंदिर तिराहे पर शनिवार की दोपहर में राहगीर ने ड्यूटीरत सिपाही गौतम यादव,रामनिवास यादव एवं लेखपाल अशोक शर्मा, अनूप श्रीवास्तव को सम्मानित किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal