जिलाधिकारी ने किया चुर्क मे आसरा आवास का आवंटन बाटे प्रमाण पत्र*

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क आज मंगलवार को सोनभद्र जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने चुर्क नगर पंचायत में बने 60आसरा आवास में घोरावल रोड पर विगत कई वर्षों से रह रहे धरकार बस्ती के उन्तीस लोगों को चुर्क नगर पंचायत में बने आसरा आवास का आवंटन कर उनको प्रमाण पत्र बांटे गए जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियंता तथा विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि तत्काल इनको पानी और बिजली की व्यवस्था कराई जाए क्योंकि चुर्क में बने आसरा आवास में अभी तक पानी एवं बिजली की कोई व्यवस्था नहीं किया गया था तथा वहां कि साफ सफाई हेतु नगर पंचायत चुर्क के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को निर्देशित किया तथा जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित धरकार बस्ती के लोगों के कहने पर जल्द ही छायादार शेड बनवाने का आश्वासन उन सभी लोगों को दिया इस दौरान वहां पर परिन्द्र नाथ राय अधिशासी अभियंता जल निगम,एस के सिंह अधिशासी अभियंता बिद्युत,उप जिलाधिकारी सदर यमुना धर चौहान,अधिशासी अधिकारी राबर्ट्सगंज प्रदीप गिरी , राजेश उपाध्याय परियोजना अधिकारी डुडा,चुर्क लेखपाल प्रवीन यादव, सुनील कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चुर्क, एवं चुर्क चौकी प्रभारी अवधेश यादव मय फोर्स उपस्थित रहे

Translate »