लंच पैकेट वितरण के लिये समाज सेवियो के आग्रह जय बजरंग सेवा समिति गरीबो के सेवा के लिये आया आगे
गोविन्दपुर/सोनभद्र
म्योरपुर के स्थानीय कस्बा निवासी सरपंच गौरी शंकर सिंह समाज सेवी लक्षमीनरायण जायसवाल ने शनिवार को 90 अभवग्रस्त गरीबो के घर घर पर जा पहुचाया लंच पैकेट व पानी का पाउच सरपंच गौरीशंकर सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमो में बड़ चड़ कर हिस्सा लेने वाले जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष को कहा कि लंच पैकेट वितरण करने में सहयोग दे पूर्व सरपंच के बातों को गम्भीरता से लेते हुए जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारी तुरन्त पहुँच लंच पैकेट पैक कर लोगो के घर घर जाकर पहुचाया लक्षमीनरायण जायसवाल ने कहा कि विश्व में माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण श्रमिक वर्ग के लोगो को अत्यधिक मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है इस माहामारी के दौरान कोई भूखा न सोया यह देखना हम सब की जिम्मेदारी है वही जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सरपंच जी द्वारा म्योरपुर सहित आस-पास के गांव के 90 अभवग्रस्त परिवारो का लिस्ट दिया गया था जिसे कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा चिहिन्त परिवारों के घर घर जाकर लंच पैकेट वितरण किया गया है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal