हेंड कांस्टेबल पर पीडित पक्ष ने लगाया सुलह ना करने पर एसी एक्ट लगाने की धमकी,पुलिस के उच्चाधिकारियों से फिर शिकायत

किराना व्यवसाई पिता पुत्र पिटाई प्रकरण

-गुरमा चौकी प्रभारी हो चूके है लाइन हाजिर।

गुरमा सोनभद्र,चौकी क्षेत्र के एक व्यवसाई पिता,पुत्र को पिटने के मामले मे अब तक मुख्य आरक्षी गुड्डू सोनकर पर कार्रवाई ना होने से पीडित व्यवसाई को तरह तरह का धमकी मिल रही है, मामले को रफा दफा करने को कहा जा रहा हैअन्यथा नतीजा भुगतने की धमकी भी दिया जा रहा है। पीडित व्यवसाई शशीकांत पाल ने उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेज कर मुख्य आरक्षी गुड्डू लाल सोनकर के खिलाफ सक्त कार्यवाही की माँग की गयी है। पीडित व्यवसाई ने अपने शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है। घटना मे शामिल चौकी प्रभारी जयशंकर राय को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेकर लाइन हाजिर कर दिया गया है जब मेरे व पुत्र की बेरहमी से पिटाई मे सामिल मुख्य आरक्षी गुड्डू लाल सोनकर पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गयी है जिसमे मुख्य आरक्षी का मनोबल बढ गया है।धुम घुम कर लोगो से कहा जा रहा है कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता। पीडित शशिकांन्त पाल के मुताबिक सुलह कराने का दबाब बनाया जा रहा है सुलह ना करने की दशा मे प्रार्थी व उसके पुत्रों को हरिजन एक्ट मे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया जा रहा है। जिससे उनके व पुत्रों को जान माल का खतरा बना हुआ है पीडित व्यवसाई ने घटना मे शामिल दोषियों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की माँग की है।

Translate »