लाकडाउन के दौरान ऊचडीह कोटेदार द्वारा मुफ्त अन्तोदय कार्डधारको को धूप से बचाव के लिए टेंट व नाश्ता का प्रबंध

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए 21 दिन के लिए लाकडाउन के दौरान घर में रहने की वजह से सरकार द्वारा लाक डाउन का पालन कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही मुफ्त खाद्यान्न योजना के तहत बुधवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानो मे ग्राम पंचायत ऊचडीह, खैरा, डोहरी, ओडहथा, सहित क्ई कोटेदार द्वारा ग्राम प्रधान,प्रधानाध्यापिका की मौजूदगी में गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न का वितरण किया गया। ऊचडीह कोटेदार पीयूष त्रिपाठी के द्वारा धूप से बचाव के लिए छांव की व्यवस्था के साथ टेंट लगवाया गया है और कार्डधारकों को नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था। सभी पात्रों को पहले कोटेदारों के द्वारा साबुन से हाथ धुलवाए गये तथा सोसल डिस्टेंस का पालन कराते हुए सफेद गोल घेरे में प्रत्येक व्यक्ति से एक मीटर की दुरी तथा ई पास मशीन पर सेनीटाइज कर गरीबों को मुफ्त में खाद्यान्न बांटा जा रहा है इस दौरान वहां पर मुफ्त खाद्यान्न लेने वाले पात्र परिवार के लोग मौजूद हैं और खाद्यान्न पाने की प्रतिक्षा मे एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे दिखाई दिऐ।

Translate »