आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला एवं आई0जी विन्ध्याचल परिक्षेत्र  पीयूष श्रीवास्तव ने कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सोनभद्र का जायजा लिया

सोनभद्र।आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने सोनभद्र जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा किये गये इन्तेजामातों का जायजा लिया। लॉक डाउन के दौरान नागरिकों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराये जाने सम्बन्धी राशन, सब्जी, फल व दवा आदि की की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जाना और संतोष व्यक्त किया। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने सोनभद्र जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव सम्बन्धी लॉक डाउन व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा करमा, बाजार, केकराही बाजार, खैराही बाजार, हिन्दुआरी मोड़, राबर्ट्सगंज बाजार का जायजा लेने के बाद सर्किट हाउस लोढ़ी पहुंचकर की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले में आम नागरिकों को अपने-अपने घरों में बने रहने और नागरिकों को उनके घरों तक डोर-टू-डोर राशन, सब्जी, फल आदि मुहैया कराने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने लॉक डाउन के दौरान जिले के नागरिकों से मिल रहे सहयोग के प्रति जानकारी देते हुए बताया कि महामारी नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने के लिए सभी कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। शासन के दिशा-निर्देशो के अनुपालन करते हुए जनता का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है, जिस पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने संतोष व्यक्त करते हुए हमेशा व्यवस्थाओं के प्रति चैतन्य रहने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि विदेशी या अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों पर निगाह रखी जाय और स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाय। इस मौके पर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर श्रीमती प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के अलावा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, रमेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »