डीएम ने कोरोना वायरस बचाव के लिये सेनिटाइजिंग के लिये दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 23 मार्च, 2020।कलेक्ट्रेट परिसर को बेहतर तरीके से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए कोरोना वायरस बचाव के लिए सेनिटाइजिंग भी करायी जाय। माल-मुकदमाती वाहनों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर जीर्ण-शीर्ण/निष्प्रयोज्य पड़े वाहनों की नीलामी करायी जाय। कलेक्ट्रेट परिसर के सभी पुरूष व महिला शौचालयों को एडवांस तकनीकी के साथ बेहतर बनाया जाय। कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाकर साफ-सफाई करायी जाय, कहीं भी गन्दगी न दिखायी पड़ें। उक्त निर्देष जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी अनुभागों व विभागों के कलेक्ट्रेट परिसर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय व जैनेन्द्र सिंह को दियें। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के वाहन स्टैण्ड शेड में पड़ी जर्जर व निष्प्रयोज्य वाहनों को देखा और कहा कि बिना वजह निष्प्रयोज्य वाहनों को कलेक्ट्रेट में न रखा जाय। जिन वाहनों का मामला मा0 न्यायालय में विचाराधीन है, उस समक्ष न्यायालय से अनुमति प्राप्त करते हुए निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी कराकर वाहनों का निस्तारण किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वागत कक्ष को अपडेट करते हुए यहां बैठने की व्यवस्था करायी जाय। कलेक्ट्रेट कर्मिकों का प्रवेश मुख्य द्वार, स्वागत कक्ष को बेहतर तरीके से क्रिय्राशील किया जाय। उन्होंनेेे कहाकि हर तरीके से कलेक्ट्रेट को साफ-सुथरा बनाये रखने की पूरी कोशिश की जाय। जिलाधिकारी ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में बाली-बाल फिल्ड की व्यवस्था कराने के निर्देश दियें। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कक्ष, ई0आर0के0 कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष, स्थानीय निकाय कक्ष,रिकार्ड रूम कक्ष, राजस्व सहायक कक्ष,विद्युत नियंत्रण कक्ष,सूचना विज्ञान केन्द्र कक्ष, नजारत कक्ष, जिला पूर्ति कार्यालय, जिला सूचना अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, असलहा अनुभाग सहित अन्य अनुभागों के कक्षों के साथ ही विषेष रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित शौचालयों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल अधिकारी, नाजिर चन्द्र प्रकाश गिरि सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »