डीएम ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के गाइड लाइन्स पर कार्य करने के दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 23 मार्च, 2020।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त गाइड लाइन्स के अनुसार नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा एक सप्ताह पूर्व से ही सतर्कता बरतते हुए नगर में कीटनाशक दवाओं का लगातार छिड़काव तथा फागिंग करायी जा रही है साथ ही सड़कों, नालियों की सफाई व कूड़ा निस्तारण का कार्य सुरक्षित रूप से कराया जा रहा है। पूरे नगर को सेनेटाइज किया जा रहा है तथा कोरोना वायरस से सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु आम लोगों में जागरूकता की दृष्टि से नगर में मुख्य चौराहों/प्रमुख स्थानों पर होर्डिग्स व पोस्टर चस्पा करा दिये गये है इसके अतिरिक्त लोगों से एक स्थान पर इकट्ठा न होने की अपील की जा रही है। नगर पालिका प्रशासन कोरोना के विरूद्ध पूरी तरह से अपने संसाधनों के साथ कमर कसकर कार्य में तत्पर है तथा सेनेटाइज करने, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग, सफाई, कूड़ा निस्तारण करने का कार्य आगे भी लगातार अभियान के रूप में जिला प्रशासन की अगुवाई में चलता रहेगा। सभी आम लोगों से अपील है कि भीडभाड़ वाले स्थानों पर न जायें, अपने हाथों, मोबाईल, घरों को स्वयं सेनेटाइज करें तथा दूसरों को भी प्रेरित कर कोरोना वायरस के विरूद्ध जंग लड़ने में अपना अमूल्य योगदान/सहयोग करें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »