खलियारी (सोनभद्र) रायपुर थाना क्षेत्र के पङरी गांव से बिहार राज्य को जाने वाले रास्ते के मोङ के पास सोमवार को प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ने एक बुलेरो गाङी को रोककर लिऐ तलाशी तो तीन युवकों के पास दो कट्टा, एक चाकू और गाङी के डिग्गी में चालीस हजार रूपया व साथ में दो तीन पर्ची पशु मेला की बरामद हुई है !
पकङे गये युवक शर्रफराज अरमान निवासी चैनपुर भभुआ बिहार गुलाम कुरैशी गुरौडी थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर निवासी है ! शर्रफराज के पास एक तमंचा 12 बोर एक कारतूस अरमान कुरैशी के पास एक तमंचा 12 बोर एक कारतूस और गुलाम कुरैशी के पास एक चाकू और गाङी के डिग्गी में रखा चालीस हजार रूपया सहित पशु मेला की पर्ची बरामद हुआ है !
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुऐ प्रमोद यादव चौकी प्रभारी सरईगाढ ने बताया की ऐ तीनो युवकों के उपर रायपुर थाने में पशुतस्करी के मुकदमा पुर्व में दर्ज था और तीनो पुलिस की नजरों से भागते रहे लेकिन पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर सोमवार को शर्रफराज सहित उसके तीन दोनो साथियों को बुलेरो के साथ पकङकर बुलेरो को सीज करते हुऐ तीनो को गोवधनिवारण अधिनियम व 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल गया !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal