आज दिनांक 5 मार्च को ग्राम सभा जूढ़ई पुर पोस्ट हंडिया प्रयागराज में अशोक कुमार बिंद के पुत्र के शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन चंद बिंद ने कहा कि उस मृत शरीर की आत्मा को शांति प्रदान हो और इस दुख की घड़ी में परिवार को साहस प्रदान हो।

प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के हंडिया विधानसभा अध्यक्ष गजराज बिंद व समाज सेवी आजाद बैज नाथ बिंद रमेश कुमार बिंद , रामस्नेही बिंद, शोभ नाथ बिंद, संदीप कुमार बिंद, आशीस कुमार बिंद व परिवार के सदस्य ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal