होली त्योहार के मद्देनजर कस्बा चौकी परिसर मे पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।

शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)आगामी पर्व होली को ध्यान में रखते हुए आज सोमवार को साय 4बजे एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह व एडिशनल एसपी ओपी सिंह के संयुक्त अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक चौकी परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमें एडीएम ने होली पर्व पर आपसी प्रेम सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि होली के त्योहार पर आपस के सारे गिले शिकवे मिट जाते हैं और लोग एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर त्योहार मनाते हैं। यह त्योहार आपसी प्रेम सौहार्द का प्रतीक है इसे शान्ति पूर्वक मनाये और सभी लोग त्योहार का आनंद ले अतिउत्साह मे त्योहार मे खलल नहीं डाले और प्राकृतिक रंग में ही होली का त्योहार मनाऐ। एडिशनल एसपी ने बताया कि गांव-गांव में होलिका दहन किया जाता हैं और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार डीजे पर पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा तथा अराजकता फैलाने वाले को बक्सा नही जायेगा। आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप तुरंत112नम्बर पर पुलिस को सुचना दे पुलिस हर प्रकार से आप का सहयोग करेगी तथा चार मार्च को पीस कमेटी की बैठक जिला मुख्यालय पर होली के मद्देनजर पुरे जनपद के समाजसेवीयो की उपस्थिति में आयोजित किया जाऐगा जिसमें हर प्रकार की समस्या पर ध्यान जिला प्रशासन के द्वारा व निदान कराया जाऐगा एवं उपस्थित लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार समस्या के लिए 24 घंटे पुलिस कंट्रोल रूम 9454417479 व 9454401110 एडिशनल एसपी ने अपना मोबाइल नंबर देकर प्रशासन आपकी मदद को तैयार है। बैठक में तहसीलदार घोरावल विकास पांडेय को एडीएम ने निर्देश दिया कि ऊसरी कला में होलिका दहन स्थल पर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण दो दिनों के अंदर खाली कराने को कहा। इस मौके पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, एस्आई संदीप कुमार राय, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र श्रीवास्तव, बबलू पटेल,मार्तण्ड सिंह, माला चौबे, रामबहाल सिंह, सच्चे खान,जोखू विश्वकर्मा, तेजबली,श्री प्रकाश सिंह, मिंटू खान, राजु हुसैन,विनोद यादव, सर्फराज समेत लोग उपस्थित रहे।

Translate »