सोनभद्र। मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र डा0 सतीश चन्द्र द्विवदी ने सोनभद्र जिले के बिल्ली-मारकुण्डी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में मृत पॉच मजदूरों के वारिसों/पत्नियों को प्रदेश मा0 मुख्यमंत्री जी के तरफ से रूपये 04-04 लाख की सहायता राशि देने घायलो को रूपये 50-50 हजार चेक देने मृतको के अन्तिम दाह संस्कार के मौके पर शमशान घाट पहुचकर नमन करने के बाद कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में समीक्षा बैठक की।बैठक उन्होने कहॉ कि मा0 मुख्यमंत्री जी के तरफ से मृतक परिवार के वारिसों को मुख्यमंत्री जी की तरफ से रूपये 04-04 लाख् दिये जाने के अलावा बीमा कंम्पनी की तरफ से अनुमन्य धनराशि लगभग जो 07 लाख से 08 लाख बनेगी को खनन अधिकारी समवन्य स्थापित कर औपचरिकताए पूरी करते हुए दिलायें। राष्ट्रीय परिवारिक लाभ, मुख्यमंत्री आवास, निःशुल्क बिजली कनेक्शन, खाद्यान्न, मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड आदि दिलाया जाय। दुःख की घडी में पीडित परिवार को मा0 मुख्यमंत्री जी की तरफ उनके घर जाकर उनकी औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए मद्द की जाय।उन्होने कहॉ कि खनन क्षेत्रों में सुरक्षा के मानकों को पूरा कराकर ही खनन कराया जाय मजदूरों के सुरक्षा पूरा ध्यान दिया जाय, जिले के सभी खनन पट्टों का निरीक्षण करके सुरक्षा के मानको को हर हाल में पूरा कराया जाय। खान सुरक्षा अधिकारी को भी नियमित रूप से खदानों के जॉच करने के लिए तत्काल पत्र भेजा जाय। किसी भी हाल में सुरक्षा मानको के बिना खनन न होने पाये। इस मौके पर मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद सोनभद्र डा0 सतीश चन्द्र द्विवदी, के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, मा0 विधायक घोरावल डा0 अनिल मौर्य, भाजपा के काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष श्री रमेश मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री अजीत चौबे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक अशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, धर्मवीर तिवारी, गोविन्द यादव, अजीत रावत, प्रवीण सिंह, मोहन कुशवाहा, सहित भाजपा के पदाधिकारीगणों के साथ अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।