मिर्जापुर।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज मां विंध्यवासिनी दरबार के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु भक्तों का ताता लगा हुआ है। विंध्याचल से लगभग 2 किलोमीटर दूर शिवपुर स्थित रामेश्वरम मंदिर में शिव के भक्त गंगाजल दूध बेलपत्र भांग धतूरे और पुष्प से विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं वही अष्टभुजा पहाड़ी के पास मोतिया तालाब स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक शिवभक्त कर रहे हैं मां विंध्यवासिनी दरबार में भी श्रद्धालु शिव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर रहे हैं घरों में व्रती महिलाएं विशेष पार्थी पूजन कर रही हैं व्रती महिलाएं पुरुष शिव की विशेष उपासना करते देखे जा रहे हैं वहीं विंध्य क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों से शिव बारात का विशेष आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से मां विंध्यवासिनी स्थित बिंद महादेव और बावली चौराहे से भोलेनाथ का विशेष बारात निकाला जाएगा माता के दरबार में आए शिव भक्त मां गंगा में गोता लगाकर गंगाजल लेकर शिव मंदिरों में अभिषेक कर रहे हैं वहीं मां विंध्यवासिनी दरबार में मत्था टेक रहे हैं।