प्रियंका गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने की सियासी चर्चाएं जारी हैं!

राजस्थान।वर्तमान में पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अब फिर प्रदेश में तीन तीन सीटें रिक्त हो रही हैं और इस बार चर्चा है कि प्रियंका गांधी यहां से राज्यसभा की सदस्य हो सकती हैं

वैसे तो कांग्रेस शासित कई राज्यों से उन्हें राज्यसभा के लिए भेजा जा सकता है, लेकिन राजस्थान शुरू से ही कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित गढ़ माना जाता रहा है और समय-समय पर यहां से कई बड़े राष्ट्रीय नेताओं ने राज्यसभा में प्रवेश किया है

देश की राजनीति में सक्रिय होने के बाद प्रियंका गांधी केन्द्र सरकार पर लगातार आक्रामक हैं, लेकिन सियासत में उनकी मौजूदगी और प्रभावी बनाने के लिए लगातार यह सुझाव आ रहे हैं कि उन्हें राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए

वैसे, प्रियंका गांधी के यूपी में सक्रिय होने के बाद राज्य में कमजोर कांग्रेस की सियासी स्थिति में सुधार जरूर हुआ है, किन्तु मुख्य मुकाबले में आने में अभी वक्त लगेगा

याद रहे, पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भी राजस्थान से चुनाव लड़ने की चर्चा इसीलिए हुई थी कि अमेठी में नतीजे बदलने की आंशका थी, लेकिन बाद में राहुल गांधी केरल से चुनाव लड़े, वे अमेठी में तो आशंका के अनुरूप हार गए लेकिन, केरल में जीत गए

पिछली बार डाॅ मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनाव लड़े और जीते

अब प्रदेश में तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं, जो इस वक्त तो बीजेपी के पास हैं, लेकिन सियासी समीकरण पर नजर डालें तो दो सीटों पर कांग्रेस कब्जा करने की स्थिति में है, लिहाजा यदि प्रियंका गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ती हैं तो उनकी जीत सुनिश्चित है

यही वजह है कि प्रियंका गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने की सियासी चर्चाएं जारी हैं!सौजन्य से पल पल इंडिया।

Translate »