अपर जिलाधिकारी ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल नगर पालिका परिषद,सोनभद्र का सोमवार को सुबह 09.00 बजे निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उप मुख्य पषु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेष व अधिषासी अधिकारी नगर पालिका श्री प्रदीप गिरि के अलावा अन्य कार्मिकगण मौजूद रहें।

निरीक्षण के दौरान कुल 185 गोवंष संरक्षित पाये गये, जिसमें 159 नर व 26 मादा गोवंष पाये गये। सभी गोवंषों की टैगिंग पायी गयी, गोवंष ओपीडी पंजिका के निरीक्षण में जनवरी/फरवरी,2020 में 23 गोवंषों का ईलाज होना पाया गया और एक गोवंष की मृत्यु दर्ज पायी गयी और मौके पर मौजूद उप मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि एक गोवंष के ईलाज के दौरान मौत हुई है। गोवंषो के देख-भाल के लिए 6 केयर टेकर कार्यरत पाये गये, इनमें से एक केयर टेकर रात्रि में भी रूकने की जानकारी प्राप्त हुई। एक बड़े शेड का निर्माण पाया गया और पहले से बने शेड भी पाये गये, जिसमें ठण्डक से बचाव के लिए 200 वा0 के बल्ब, 10 ब्लोअर क्रियाषील पाये गये। पूरे शेड को तिरपाल से ढका हुआ पाया गया। भूसा गोदाम बना हुआ मिला, जिसका फर्ष अभी बनाया जाना है। गोवंषों के खाने के लिए भूसा, चोकर, पशु आहार व पेयजल की व्यवस्था पायी गयी। कैषबुक के अनुसार गोवंषों के भरण-पोषण हेतु अब तक 22 लाख 5 हजार 900 रूपये आवंटित पाया गया, जिसके सापेक्ष 19 लाख 83 हजार 490 रूपये के खर्च के बाद 2 लाख 24 हजार 410 रूपये अवषेष पाया गया। मौके पर मौजूद अधिषासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिसम्बर, 2019 में 21 कुन्टल राइस ब्रान अनुदान में प्राप्त हुआ था, जो समाप्त हो गया है। अपर जिलाधिकारी ने अधिषासी अधिकारी को निर्देषित किया कि जन सहभागिता से राइस, ब्रांन, पराली आदि प्राप्त करने के लिए कोषिष करें, ताकि गोवंषों के खान-पान में दिक्कत न होने पायें। गोवंष आश्रय स्थल परिसर में प्रचूर मात्रा में गोबर इकठ्ठा पाया गया, जिसके निस्तारण के आवष्यक दिषा-निर्देष अधिषासी अधिकारी को दिया गया और निर्देषित किया गया कि गोवंषों की बेहतर देख-भाल की जाय।

Translate »