प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-एसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा असवा दाउदपुर हंडिया प्रयागराज में किया गया।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रयागराज मदन चंद बिंद ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एसीसी टूर्नामेंट के अध्यक्ष कमर खान , उपाध्यक्ष साहिल खान ,और कोषाध्यक्ष शमशाद के हौसले को बढ़ाते हुए खेल के प्रति उत्साह वर्धन किया और कहा कि इन सब बच्चों के बदौलत हर वर्ष क्रिकेट का आयोजन होता रहा है और हो रहा है इन सब बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है और इन सब बच्चों के द्वारा खेल के प्रति गंभीरता होने से गांव का नाम रोशन करने के साथ-साथ ब्लॉक, जिला, प्रदेश ,राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।इस मौके पर उपस्थित मंजूर खान, बबलू खान ,इन्नू खान, लाल साहब बिंद, बैजनाथ बिंद, जगन बिंद ,लड्डू विश्वकर्मा, मनई कनौजिया ,कन्हैया लाल, ओम प्रकाश ,साजू ,राजू ,उमर भाई ,शकील भाई, शमशाद आदि तमाम लोग उपस्थित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal