Wednesday , September 18 2024

फिर सम्मानित हुए ADGP  एस एन साबत


मिर्जापुर । ADGP, लखनऊ एस एन साबत जब जब भी पुलिस विभाग में उत्कृष्ट और अतुलनीय कार्यों के लिए सम्मानित तथा विविध अलंकरणों से नवाजे जाते हैं या लेखन के क्षेत्र में उन्हें सम्मानजनक ढंग से विभूषित किया जाता हैं तब-तब मां विन्ध्यवासिनी का धाम जिला हर्षित और प्रफुल्लित होता है ।
इस बार फिर मिर्जापुर जिले को गौरव महसूस हुआ जब श्री साबत को मुख्यमंत्री श्री आदित्य योगीनाथ ने 71वें गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज जनपद में सम्पन्न कुंभ मेले में सुरक्षा की दृष्टि से उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘कुंभ सेवा मेडल’ अपने हाथों से दिया । धर्मनगरी विंध्याचल इसलिए भी इतराया क्योंकि धर्मनिष्ठ मुख्यमंत्री ने यह मेडल दिया । उल्लेखनीय है पुलिस विभाग में सेवा के दौरान दो बार यहां श्री साबत की तैनाती रही । जब जिला था तो पुलिस अधीक्षक और मंडल बना तो पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर रहकर जनमानस के हृदय-पटल पर उनकी जो छाप पड़ी, वह अमिट है।

Translate »