
सोनभद्र।पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कारागार सोनभद्र में निरुद्ध बन्दियो के कल्याण/ प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सहयोग करने वाले विभिन्न समाज सेवी संगठनों एवं सार्वजनिक उपक्रमों को सम्मानित किया गया ।इसी क्रम श्री डी डी गुप्ता जी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार महोदय द्वारा एवं कारागार सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में अधीक्षक श्री मिजाजी लाल द्वारा NTPC रिहन्द नगर के श्री विजय अत्री, अपर महाप्रबंधक, रामगढ के भिक्षु बाबा जंगली दास, NCL बीना इकाई, शक्तिनगर, ओबरा के श्री सुरेश केसरी एवम् श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविन्ग के श्री गोपाल चौबे (राबर्टसगंज) को “अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र “प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal