प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उर्मिला देवी डिग्री कॉलेज रसार में आज भारत के दसवें मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मतदाताओं को शपथ भी दिलवाया गया जिसमें कहा गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा का अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन ओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी हंडिया ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो बार वोटिंग करते हुए पकड़ा गया तो उसे 1 साल की कारावास की सजा भी हो सकती है उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी हंडिया सुभाष चंद्र यादव तहसीलदार हंडिया राम प्रसाद तिवारी नायब तहसीलदार आशीष मिश्रा और उर्मिला देवी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल व प्रबंधक मुन्नू मौर्य समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal