धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से साप्ताहिक राशिफल…..
(20 जनवरी से 26 जनवरी)
मेष का साप्ताहिक राशिफल…..
मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि के जातकों के अष्टम, नवम, दशम और एकादश भाव इस सप्ताह चंद्र गोचर के चलते सक्रिय रहेंगे। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके अष्टम भाव में होगा तो आपको अनचाहे खर्चे करने पड़ सकते हैं, इस समय आपको आर्थिक मामलों में बहुत सावधानी बरतनी होगी नहीं तो घाटा होने की संभावना है। अपने अगले पड़ाव में चंद्रमा का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होगा, इस भाव को धर्म भाव भी कहा जाता है और इससे यात्राओं के बारे में भी विचार किया जाता है। नवम भाव में चंद्र के गोचर से आपके जीवन में सुखद क्षण आ सकते हैं। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को काम के संबंध में लंबी दूरी की यात्रा इस दौरान करनी पड़ सकती है। दशम भाव में चंद्र के गोचर के दौरान व्यवसाय में अच्छे फल मिलेंगे, आपके प्रयासों से आपके उच्च पदस्थ अधिकारी खुश होंगे। आपको अपने प्रयासों को निरंतर बनाए रखना होगा इससे आपको भविष्य में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। दशम भाव के बाद जब चंद्र का गोचर आपके एकादश भाव में होगा तो कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलने की संभावना है। हालांकि इस समय आपको लालच की भावना को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिये नहीं तो आपकी छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। उपाय- सुबह के समय मंगल गायत्री मंत्र का जाप करें।
वृष का साप्ताहिक राशिफल…….
वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कुछ चुनौतियां इस सप्ताह आ सकती हैं। परिवार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी आपको इस सप्ताह संभलकर चलना होगा। सप्ताह की शुरुआत सप्तम भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी। सप्तम भाव साझेदारियों और विवाह का होता है। इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान आपका जीवनसाथी आपसे किसी ऐसी चीज की डिमांड कर सकता है, जिसे देने का वादा आपने बहुत पहले किया था और अब तक आप दे नहीं पाए। आपको उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए उनकी बात माननी चाहिये। चंद्र का गोचर जब अष्टम भाव में होगा तो ससुराल पक्ष या पिता पक्ष के लोगों के साथ आपके झगड़े हो सकते हैं। वहीं आपके भाई-बहन इस समय मनचाही यात्रा पर जा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके नवम भाव में विराजमान होगा और आपको शुभ फल देगा। इस समय आपके पिता को उधार दी गई रकम वापस प्राप्त हो सकती है। यदि आपके दादा-दादी हैं तो इस समय आप उनके साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है, इस समय कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी आपके नेतृत्व क्षमता से नाखुश हो सकते हैं। ऐसे समय में आपको जल्दबाजी में कोई काम करने से बचना चाहिये और कठोर परिश्रम करके खुद को सही साबित करने की कोशिश करनी चाहिये। उपाय – सुबह के समय शुक्र गायत्री मंत्र का जाप करें।
मिथुन का साप्ताहिक राशिफल…….
आपको इस सप्ताह की शुरुआत में बहुत सोच समझकर रहना होगा क्योंकि इस दौरान चंद्र देव आपके षष्ठम भाव में विराजमान होंगे। चंद्र की यह स्थिति बताती है कि कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और इससे आपकी छवि भी खराब हो सकती है। आपके किसी कानूनी पचड़े में पड़ने की भी संभावना है, इसलिये जितना हो सके अपनी भावनाओं को इस दौरान काबू में रखें। षष्ठम भाव के बाद चंद्रमा जब आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा तो शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के खराब प्रदर्शन के कारण आप चिंतित हो सकते हैं। इस सप्ताह आपको आपके जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। अष्टम भाव में चंद्र की स्थिति आपके लिये शुभ संकेत लेकर आएगी, यदि आपने लोन के लिये अप्लाई किया था तो इस दौरान उसके मंजूर होने की पूरी संभावना है। इस राशि के कारोबारी जातकों को भी इस समय कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके धर्म भाव यानि नवम भाव में गोचर करेगा, चंद्रमा की इस भाव में स्थिति आपके लिये कुछ परेशानियां खड़ी कर सकती है, इस समय आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा इसलिये आपको सफलता पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। उपाय- सुबह श्री बुध गायत्री मंत्र का जाप करें।
कर्क का साप्ताहिक राशिफल……
चंद्र देव इस सप्ताह आपके पंचम, षष्ठम, सप्तम और अष्टम भावों में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत आपके लिये अनुकूल रहेगी, इस समय आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। स्कूल में बच्चों का अच्छा प्रदर्शन घर के माहौल को भी सकारात्मक बनाएगा। चंद्रमा जब आपके षष्ठम भाव में गोचर करेगा तो आपको सुखद यात्रा करने का मौका मिल सकता है। यह समय उन जातकों के लिये भी अनुकूल रहने वाला है जो नई जॉब प्राप्त करने के लिये कोशिशें कर रहे हैं। इस दौरान आपको नई जॉब मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय इस गोचर काल के दौरान बिता पाएंगे। आपका जीवनसाथी इस समय अपना नया कारोबार शुरु कर सकता है जिससे आपके परिवार को काफी मुनाफा होगा। सप्ताहांत में चंद्र देव अष्टम भाव में विराजमान होंगे, आपकी माता के स्वास्थ्य में इस दौरान सकारात्मक बदलाव आने की पूरी संभावना है, आपकी माता को इस समय धन लाभ भी हो सकता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कर्क राशि के जातकों के लिये जनवरी माह का यह सप्ताह बहुत शुभ रहने वाला है। उपाय- सुबह के समय चंद्र गायत्री मंत्र का जाप करें।
सिंह का साप्ताहिक राशिफल…….
आपके लिये इस सप्ताह की शुरुआत सुख भाव यानि चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर से होगी। इसके बाद चंद्र देव आपके पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में गोचर करेंगे। चूंकि सप्ताह की शुरुआत में चंद्रदेव आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे इसलिये आपकी माता को इस दौरान विशेष लाभ होगा। यदि आपकी माता जॉब करती हैं तो इस समय उनकी आमदनी में इजाफा हो सकता है। वहीं इस राशि की गृहणियों को इस वक्त रिश्तेदारों से उपहार मिल सकता है। इसके बाद चंद्र देव जब आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को शुभ फल प्राप्त करेंगे। जो लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करते हैं, उनका बॉस उनसे विदेश जाने के बारे में पूछ सकता है। कहना गलत नहीं होगा कि सिंह राशि के नौकरी पेशा लोगों के लिये यह सप्ताह बहुत शुभ रहेगा और उनके कई सपने इस सप्ताह पूरे हो सकते हैं। षष्ठम भाव में चंद्र की स्थिति सिंह राशि के लोगों के लिये बहुत अनुकूल नहीं कही जा सकती है, इस दौरान आपको पेट से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। अपना ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा, आपके दिमाग में इस समय यह विचार आ सकता है कि आप जॉब के साथ कोई बिजनेस भी करें। वहीं कारोबारी इस समय नयी साझेदारी करके बिजनेस में मुनाफा कमा सकते हैं। उपाय- सुबह के समय सूर्य गायत्री मंत्र का जाप करें।
कन्या का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह मन के कारक ग्रह चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय, चतुर्थ, पंचम और षष्ठम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ चुनौतियाों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हो सकता है कि आप आर्थिक संकट में हों और आपके छोटे भाई-बहन आपसे आर्थिक सहायता मांगें ऐसे में आप दुविधा की स्थिति में पड़ सकते हैं। हालांकि आपको यही सलाह रहेगी की अपने भाई-बहनों को अपनी स्थिति के बारे में बताएं, वो आपके हालात को समझेंगे। इसके साथ ही अपने गुस्से पर भी आपको काबू रखने की सलाह दी जाती है। चतुर्थ भाव में चंद्र के गोचर के चलते आपके पिता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। उनके साथ समय बिताएं और उन्हें ध्यान करने की सलाह दें। इससे उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्र ग्रह आपके पंचम भाव में गोचर करेगा, इस गोचरीय स्थिति के कारण आप सट्टेबाजी या शेयर बाजार में अपना पैसा गंवा सकते हैं, ऐसे कामों से दूर ही रहें तो आपके लिये अच्छा रहेगा। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके षष्ठम भाव में गोचर करेंगे, इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं और खुद को फिट करने के लिये आप योग या जिम जाने का विचार बना सकते हैं। आप अपने खानपान पर भी इस दौरान विशेष ध्यान देंगे। उपाय- सुबह के समय बुध ध्यान मंत्र का जाप करें।
तुला का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी, काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान वृषभ राशि का होता है और इससे धन और आपके परिवार के बारे में विचार किया जाता है। इस भाव में चंद्र के गोचर के चलते आपके परिवारिक धन की खपत हो सकती है। पैसे का खर्चा आपको मानसिक चिंताएं भी दे सकता है। इसके बाद चंद्र देव आपके तृतीय भाव में गोचर करेंगे, इस भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते इस सप्ताह आपका काफी समय आसपास की जगहों को घूमने में खर्च हो सकता है। यह घूमना फिरना किसी काम के कारण होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके चतुर्थ भाव में होंगे, यह समय कुछ अनुकूल रह सकता है, तुला राशि के कुछ लोग इस समय नया वाहन या नया घर खरीद सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके पंचम भाव में होंगे यह भाव संतान भाव भी कहलाता है और इससे आपकी शिक्षा के बारे में भी विचार किया जाता है। पंचम भाव में चंद्र की स्थिति इस राशि के विद्यार्थियों के लिये अनुकूल रहने वाली है। यदि आप विदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते थे तो इस समय आपके मन की मुराद पूरी हो सकती है। उपाय- सुबह के समय श्री शुक्र ध्यान मंत्र का जाप करें।
वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल……
इस सप्ताह चंद्र के गोचर के चलते आपके प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे। सप्ताह के आरंभ में आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा। यदि घर से बाहर रहते हैं तो बाहर खाना खाने से बचें। इस समय आपको शरीर के ऊपरी अंगों में परेशानी होने की संभावना है। वहीं सप्ताह की शुरुआत इस लिहाज से अच्छी है कि इस दौरान सहकर्मी और दोस्तों के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे। इसके बाद चंद्रमा जब आपके द्वितीय भाव में जाएगा तो आर्थिक रुप से आप सुदृढ़ होंगे। यदि आपने लोन के लिये अर्जी दी थी तो वह मंजूर हो सकती है। आप नये पारिवारिक कारोबार में पैसा निवेश कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके तृतीय भाव में होगा, इस समय उन लोगों को अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा जो जीवन के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। भाई-बहनों के साथ समय बिताकर आप कई परेशानियों से पार पा जाएंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेगा, इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपकी माता को धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हालांकि आपके घर में कुछ अनचाहे रिश्तेदार इस समय आ सकते हैं। हालांकि उनका आना आपको खलेगा लेकिन कुछ ऐसा भी घटित हो सकता है जिससे आपको खुशी हो। उपाय- प्रतिदिन सुबह श्री मंगल ध्यान मंत्र का जाप करें।
धनु का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह आपकी राशि से द्वादश, प्रथम, द्वितीय और तृतीय भावों में चंद्र का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्रमा आपके द्वादश भाव में होगा तो आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, यही नहीं यदि आप विदेश जाने का विचार बना रहे थे तो वह भी इस समय पूरा हो सकता है। इसके साथ ही आपको इस समय अपने पैसे को निवेश करने में विशेष सावधानी बरतनी होगी। आपकी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। द्वादश भाव के बाद चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा, इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपकी माता को फायदा होगा, यदि वह जॉब करती हैं तो उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट या नई जॉब प्राप्त हो सकती है। वहीं जिन जातकों की माताएं घर संभालती है उनके स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। सप्ताह का मध्य भाग आपके लिये बहुत बेहतरीन रहने वाला है, इस समय आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करेंगे और उनकी वजह से आपका नाम भी रोशन होगा। चंद्रमा द्वितीय भाव में गोचर के चलते इस समय आपके जीवनसाथी को उनके कार्य़क्षेत्र में अचानक किसी तरह के परिवर्तन से गुजरना पड़ सकता है। सप्ताह का अंत चंद्रमा के तृतीय भाव में गोचर से होगा, इस गोचर के कारण पड़ोसियों से आपके झगड़े होने की संभावना है। आपको किसी भी बात को तूल देने से बचना चाहिये नहीं तो बात बिगड़ सकती है। उपाय- प्रतिदिन सुबह श्री गुरु ध्यान मंत्र का जाप करें।
मकर का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा के गोचर के चलते आपके एकादश, द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव सक्रिय अवस्था में रहेंगे और इन्हीं भावों के गुणों के अनुसार आपको फलों की प्राप्ति होगी। सप्ताह की शुरुआत में जब चंद्र देव आपके एकादश भाव में होंगे तो आपके भाई-बहनों में से कोई नया घर या वाहन खरीद सकता है। इसके बाद चंद्र देव राशि परिवर्तन करेंगे और आपके द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे इस समय आपको हर काम बहुत ध्यान से करने की आवश्यकता होगी क्योंकि किसी तरह की दुर्घटना होने की संभावना है। यदि आप गाड़ी चलाते हैं तो बहुत सावधानी से चलें। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके प्रथम भाव में गोचर करेगा। इस समय आपको कार्यक्षेत्र में अपने काम पर विशेष ध्यान देना होगा आपका गलत काम आपके सीनियर्स की नजर में आ सकता है और आपकी छवि उनकी नजरों में खराब हो सकती है। जब आप अपने कार्यक्षेत्र में होते हैं तो बाकी विचारों को अपने मन पर हावी न होने दें। सप्ताह के अंत में चंद्र देव आपके द्वितीय भाव में गोचर करेंगे, इस दौरान आपको आर्थिक मामलों में अपने पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। यदि आपको अपने भविष्य को सुनहरा बनाना है तो अपने पिता से इस बारे में सलाह मशवरा करें। उनकी सीख आपको जीवन की कई कठिनाईयों से दूर कर सकती है। उपाय- प्रतिदिन श्री शनि ध्यान मंत्र का जाप करें।
कुंभ का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपकी राशि से दशम भाव में रहेगा। दशम भाव में चंद्रमा के गोचर के चलते कार्यक्षेत्र में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। यदि आप अपनी मनपसंद की जगह पर तबादला चाहते थे तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है। वहीं आपके काम को देखकर आपका बॉस इस सप्ताह बहुत खुश होगा। इसके बाद चंद्र देव जब आपके एकादश भाव में जाएंगे तो आपको पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी माता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, लेकिन चिंता की बात नहीं है दवाईयों का सेवन कर के वह जल्द ही ठीक भी हो जाएंगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपके द्वादश भाव में गोचर करेगा इस गोचर के चलते आपके पिता को अनचाही यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। यह यात्राएं निजी कारणों से भी हो सकती हैं और काम को लेकर भी। सप्ताह के अंत में चंद्रमा आपके प्रथम भाव में होगा। इस भाव में चंद्र के गोचर के दौरान इस राशि के अविवाहित जातकों को शादी के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। वहीं जो जातक शादीशुदा हैं उनके जीवनसाथी को कुछ ऐसे अवसर मिल सकते हैं जिससे आपके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएंगे। उपाय- सुबह के समय श्री शनि गायत्री मंत्र का जाप करें।
मीन का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा आपके नवम, दशम, एकादश और द्वादश भावों में गोचर करेगा। सप्ताह की शुरुआत नवम भाव में चंद्रमा के गोचर से होगी। इस दौरान इस राशि के छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी शिक्षक के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है। वहीं इस राशि के नौकरी पेशा लोगों के काम को भी इस दौरान सराहा नहीं जाएगा, जिसके कारण उन्हें मानसिक तनाव हो सकता है। इसके बाद चंद्र देव जब आपके दशम भाव में होंगे तो आपका कोई खास दोस्त करियर को लेकर आपसे मदद मांग सकता है, और उसकी मदद करने में आपका काफी समय जाया हो सकता है। हालांकि आपके द्वारा की गई सहायता आने वाले वक्त में आपके लिये ही फायदेमंद साबित होगी। सप्ताह के मध्य में चंद्र देव आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे जिसके चलते आपके बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होंगे। यदि उन्होंने कोई प्रतियोगी परीक्षा दी थी तो उसमें भी सफलता मिलने की संभावना है। सप्ताह के अंत में द्वादश भाव में चंद्रमा की स्थिति आपकी माता के लिये अनुकूल रहेगी। चंद्र की इस स्थिति के कारण आपकी माता का भाग्योदय होगा और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। उपाय- सुबह के समय श्री गुरु गायत्री मंत्र का जाप करें।