*ओबरा*-स्थानीय चोपन रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री श्याम प्यारे मण्डल ओबरा के गठन हेतु सभी सदस्यों की आवश्यक बैठक आहूत हुई।उक्त बैठक में श्री श्याम बाबा के भव्य कीर्तन कार्यक्रम हेतु विचार विमर्श हुआ व कमेटी द्वारा आगामी 13 फरवरी 2020 दिन गुरुवार को मानस भवन राममंदिर ओबरा के प्रांगण में भव्य कीर्तन होने का निर्णय लिया गया।
उक्त कार्यक्रम हेतु भव्य झांकी व बाहर के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा मनमोहक भजनों की प्रस्तुति हेतु संकल्प लिया गया।इस दौरान बैठक में श्याम प्रेमी राजेन्द्र गर्ग,एड0 अजय गोयल,गोविंद अग्रवाल,बंशी गर्ग,सुदर्शन बंसल,मयंक गोयल,एड0 संजीत कुमार चौबे,विकास बंसल,श्रीनिवास बंसल,योगेश बंसल,राकेश गर्ग,पंकज गोयल,दिवाकर अग्रवाल,विनय गोयल आदि उपस्थित रहे।संचालन व जानकारी राहुल गोयल ने दी।