Wednesday , September 18 2024

शिकायतो के निस्तारण में चोपन पुलिस अव्वल

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर जिले की चोपन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
बीते माह जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, जनसेवा केंद्र पोर्टल सहित ऑनलाइन सन्दर्भो और समाधान दिवस के विभिन्न शिकायतों और सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के विभागीय आंकड़े चोपन थाने के पक्ष में रही । इन कार्यो के लिए निर्धारित मानकों के हिसाब से चोपन प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने अपने थाने के लिए न सिर्फ शत प्रतिशत अंक हासिल किया बल्कि उच्च अधिकारियों के द्वारा लगाई गई आख्या में भी सौ अंक हासिल कर अपने सहयोगियों का हौसला बुलंद किया है ।
शासन द्वारा आई जी आर एस पोर्टल पर आने वाले शिकायतों की प्रतिमाह होने वाली समीक्षा में गुणदोष के आधार पर अंक निर्धारित किये जाते है उसके आधार पर कार्यो का मूल्यांकन किया जाता है ।

Translate »