Wednesday , September 18 2024

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए – ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह खिंची

सुसनेर रेस्ट हाउस में विद्युत समस्या निवारण शिविर हुआ आयोजित

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो. 9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर सुसनेर रेस्ट हॉउस में दिनांक 7 जनवरी 2020 मंगलवार को राज्य शासन के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह खिंची ने निर्देश दिए कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। मंत्री प्रियवत सिंह खिंची ने यह बात आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविर को सम्बोधित करने के दौरान कही। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री को निर्देश दिए कि उपभोक्ता के द्वारा विद्युत बिल अधिक आने के संबंध में दिए गए आवेदनों में कर्रवाई कर निराकरण करें। उपभोक्ताओं को मीटर रिडींग के आधार पर सही बिल दिया जाएं तथा किसी प्रकार की त्रुटि होने पर उनका प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। जिन उपभोक्ताओं को बिल राशि अधिक आई हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए।
शिविर में विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, कलेक्टर संजय कुमार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहें।

Translate »