प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम ग्राम सभा शरीफपुर पोस्ट चका सैदाबाद प्रयागराज में पार्टी का नववर्ष मिलन समारोह मनाया गया मिलन समारोह की अध्यक्षता पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सैदाबाद गुलाबचंद विंद ने किया और मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौजी लाल बिंद व पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रयागराज मदन चंद बिंद ने कहा जो पिछला वर्ष बीता वह पार्टी के लिए बहुत ही कुशल पूर्वक बिता और मैं आशा और उम्मीद व विश्वास करता हूं कि यह नया साल पार्टी के लिए शुभ संकेत है।

वह ऐतिहासिक नया साल के रूप में होगा और इस नए साल के शुभ अवसर पर सभी कार्यकर्ता व सदस्यगण व समर्थक गढ़ एक दूसरे को गले मिलकर नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और आपस में भाईचारा बनाकर पार्टी की कारवां को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूती प्रदान किया जाए और इस नए साल के उपलक्ष्य में पार्टी के लिए आने वाला चुनाव ग्राम से लेकर जिला पंचायत में पार्टी समर्थित व्यक्त को चुनाव लड़ा कर अधिक से अधिक संख्या में उसको जीता कर पार्टी की नींव को मजबूत करके और आने वाला 2022 में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का हर विधानसभा प्रत्याशी को जीता कर 2022 में प्रगतिशील मानव समाज पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया जाए और इस मौके पर पार्टी के अनेक कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित हुए राकेश कुमार जयसवाल गजराज बिंद राजेश कुमार बिंद हाकिम लाल बिंद विनय कुमार पांडे वंश बहादुर अशर्फीलाल मनीष पाल मानसिंह पाल डॉ महेंद्र कुमार सुरेश कुमार प्रधान छोटेलाल बीडीसी आसाराम बिरहा गायक राधेश्याम विद्याधर बंद गंगाराम बिंद राजित राम राकेश कुमार ओम प्रकाश सुनील कुमार शिवशंकर विजय कुमार अवधेश कुमार आदि लोगों ने उपस्थित हुए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal