
सिगरौली।एनसीएल सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने हाल मे सम्पन्न हुए कोल इंडिया अंतर कंपनी स्तरीय कबड्डी और वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग स्पर्धाओं में एनसीएल का परचम बुलंद करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों से मिलकर इस बड़ी सफलता के लिए उन्हें बधाई दिया l
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री गुणाधर पांडे और निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर ने भी खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए सराहा l
इस दौरान अध्यक्ष- सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एनसीएल ने नवागंतुक कर्मचारियों/ अधिकारियों को अपने रुचि के मुताबिक खेलों से जुड़ने के लिए आवाहन किया और उम्मीद जताई कि इन सफलताओं से प्रेरणा लेकर कंपनी की अन्य खेल टीमें/खिलाड़ी भी विभिन्न कोल इंडिया और पब्लिक सेक्टर खेल प्रतियोगिताओं में एनसीएल और कोल इंडिया का नाम रोशन करती रहेंगी ।
गौरतलब है कि एनसीएल की कबड्डी टीम ने नागपुर में खेले गए फाइनल में डबल्यूसीएल को हराकर इस वर्ष की कोल इंडिया अंतर कंपनी कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया l पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर एनसीएल के श्री अमर ज्योत सिंह बेस्ट रैडर बने, जबकि एनसीएल के ही श्री नवीन कुमार ने बेस्ट कैचर के खिताब से नवाजे गये ।
साथ ही साथ इस वर्ष की कोल इंडिया स्तरीय वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग स्पर्धाओं जिसका आयोजन डबल्यूसीएल के चंद्रपुर एरिया में किया गया ,में एनसीएल के खिलाड़ी रामपोश (वेट लिफ्टिंग) , अनूप (वेट लिफ्टिंग), श्रीमती इंदुबला(पावर लिफ्टिंग) एवं सुश्री नाहिदा समीम (पावर लिफ्टिंग) ने भिन्न-भिन्न आयुवर्ग एवं भार वर्ग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर एनसीएल को गौरवान्वित किया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal