रांची. ।झारखंड की राजधानी रांची विपक्षी एकजुटता का गवाह बनने जा रहा है. ।नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी विरोधी नेताओं का जमावड़ा लगेगा। शपथ ग्रहण समारोह का रविवार को आयोजन होने जा रहा है. इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के अलावा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, एनसीपी चीफ शरद पवार भी शामिल होने जा रहे हैं।
इसे अलावा हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।
जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और एचडी कुमारस्वामी भी इस समारोह में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. वह पहले भी मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं. साथ ही जेएमएम नेता ने कहा कि अगर एक चर्चित प्रधानमंत्री एर चर्चित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे तो हमें खुशी होगी।
जेएमएम नेता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनकी कैबिनेट के साथी रहे सभी सदस्यों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. यह समारोह शहर के मोहराबादी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. इसमें आम लोगों को भी शामिल होने की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें कि अभी तक उन नामों की घोषणा नहीं की गई है जो हेमंत सोरेन के साथ शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता आलमगीर आलम भी रविवार को शपथ ले सकते हैं।सौजन्य से पलपल इंडिया।