सोनभद्र/दिनांक 20 दिसम्बर, 2019। मुख्य विकास अधिकारी/सदस्य-सचिव, जिला एकीकरण समिति,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला एकीकरण समिति,सोनभद्र की वर्ष-2019-20 की तृतीय त्रैमास की बैठक मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत सोनभद्र की अध्यक्षता में 26 दिसम्बर, 2019 को अपरान्ह 02.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार,सोनभद्र में आयोजित की गयी है। बैठक में जिले में राष्ट्रीय एकता भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता एवं लोकतंत्र की भावना बढ़ाने पर बल, साम्प्रदायिक एकता तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निरन्तर कायम रखने पर बल, तथा अन्य आवष्य बिन्दु मा0 अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा किया जायेगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal