प्रयागराज-लवकुश शर्मा। हंडिया-सैदाबाद भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अश्वनी दुबे ने निमहरा शक्तिपीठ स्थल में लोग पूजा और अर्चना किया।और निमहरा शक्तिपीठ के विकास के बारे में लोगों से और अपने पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत की लोगों ने उनको बताया कि यहां पर हर सोमवार को मां के दरबार में मेला लगता है आसपास के लोग और दूर-दराज के लोग भी आते हैं।

लोगों को रहने के लिए टीन सेट की व्यवस्था होनी चाहिए। और पीने के लिए पानी भी होना चाहिए। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों की बातें हम पार्टी फोरम में उठाएंगे और विकास का पूरा पूरा आश्वासन दिया। और दर्शन पूजन में उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी और विभाग प्रचारक और जिला प्रचारक भी उपस्थित रहे। और साथ मे सचिन गोस्वामी अम्बी बाबा विरेन्द्र धनंजय रिंकू महेंद्र संजय आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal