समर जायसवाल –
सोमवार 16 दिसंबर को बीआरसी परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय के नामांकित 222 बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव के हाथों निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया। इस बाबत श्री यादव ने कहा कि “परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को प्रतिवर्ष स्वेटर,जूते, मोजे,बैग,पुस्तकें आदि निःशुल्क वितरित होते हैं।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों को सर्दी के मौसम में स्वेटर और जूते मोजे पहना कर ही विद्यालय भेजें।” इस कड़कड़ाती सर्दी में निःशुल्क स्वेटर प्राप्त करते ही बच्चों के चेहरे की
मुस्कान देखते ही बनती थी।इस अवसर पर श्री शैलेश मोहन ने कहा कि अतिपिछड़े जनपद सोनभद्र के दुद्धी ब्लॉक में आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार व शिक्षा में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शकील अहमद,शिक्षक ओमप्रकाश,चन्द्रेश मौर्य,रामरक्षा,श्यामबिहारी चौधरी,जितेन्द्र चौबे,मो0 आज़म,अविनाश गुप्ता,तत्सत तिवारी,निरंजन, दिलीप,अंजली साहू,विभा चौरसिया,पीयूष, विकास आदि उपस्थित थे।