साइकिल सवार को बचाने में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर मकान से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल

अदलहाट थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हुआ हादसा

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर नैठी गांव के पास रोडवेज बस साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर मकान की दीवाल से टकरा गयी, जिसकी वजह से बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। थाने के पास घटना होने के कारण तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से सोनभद्र जा रही रोडवेज बस नैठी के पास पहुंचने पर अचानक सड़क पार करने की कोशिश कर रहे साइकिल सवार रामसिंह के सामने आने पर उसे बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में बने मकान से टकरा गयी, जिसकी वजह से आधा दर्जन बस यात्री घायल हो गये। बस यात्रियों के शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने बस यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदलहाट पहुंचाया, जहां पर बस चालक मंगला जीत सिंह व परिचालक अनिता यादव सहित तीन यात्री का इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार राम सिंह को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने बस के अन्य यात्रियों को दूसरे बस से वहां से आगे के लिए रवाना किया।

Translate »