ओम प्रकाश रावत विंढमगंज [सोनभद्र]
बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री सह भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बंशीधर नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। वे भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही का प्रचार करने पहुंचे थे। लघु सिंचाई विभाग के मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी।
योगी ने जनता को संबोधित करते हुए धारा 370 और राम मंदिर निर्माण को लेकर जिक्र किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साहसिक कदम से धारा 370 खत्म हुआ है । उन्होंने भाजपा के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।
वहीं निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही भी राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते नज़र आये। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में देश और झारखंड राज्य का लगातार विकास हो रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal