प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज-सोरांव थाना क्षेत्र के सुजनीपुर ग्राम के समीप तीन गायो के हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया l बताया जाता है कि शुक्रवार की भोर ग्रामीणों ने जब देखा कि तीन गायों के सर कटे सडक के बगल पड़े हुए थे lयह देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों का जमावड़ा लग गया l वहीं सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए

, अपराधियों की तलाश शुरू कर दी l वहीं इस मौके पर प्रयागराज गंगापार हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष हिंदू अभिषेक यादव मौके पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रशासन से आग्रह किया l और कहा कि 24 घंटे के अंदर अगर उन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होता है तो हम हिंदू समाज के लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे l इसी तरह गत दिनों हंडिया सर्किल के थाना उतरांव के गांव भदवां के समीप गायो का सर काट कर सड़क के किनारे फेका गया था । भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal