राजस्व बकायेदारों के खिलाफ चला तहसील प्रशासन का डंडा,6 बकायेदार गिरफ्तार,एक ट्रैक्टर कुर्क।

समर जायसवाल –

दुद्धी। राजस्व बकायेदारों के खिलाफ धर पकड़ अभियान शुरू हो गया है जिसके तहत तहसील प्रशासन ने कुल छ राजस्व बकायेदारों पकड़कर राजस्व बंदी गृह में डाल दिया। वही एक ट्रैक्टर कुर्क कर कब्जे में ले लिया।तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि अमरनाथ पुत्र ओंकार नाथ निवासी दुद्धी 135841 रुपये का बैंक ऋण बकायेदार, सेराज अहमद पुत्र अजहर हुसैन निवासी दुद्धी 240000 रुपये का बैंक ऋण बकायेदार ,रामाश्रय पुत्र हरिराम निवासी दुद्धी 128995 रुपये का बैंक ऋण बकायेदार ,शम्भू सेठ पुत्र नथुनी सेठ निवासी दुद्धी 157445 रुपये के विद्युत बकायेदार ,जितेंद्र कुमार पुत्र कृष्णा निवासी म्योरपुर 100000 रुपये ग्राम सभा हर्जाना ,विश्वजीत सिंह निवासी शक्तिनगर खड़िया 189300 रुपये कोर्ट क्लेम के बकायेदार को पकड़कर कर राजस्व के बंदी गृह में बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जो राजस्व का बकाया धन राशि अदा करेगा उसे रिहा किया जाएगा। बताया कि रामजनम जायसवाल पुत्र दसई जायसवाल निवासी डीबुलगंज पर 364000 का बैंक लोन था जिनका ट्रैक्टर भी पकड़कर कुर्क कर लिया गया है।बता दे कि तहसील प्रशासन की कार्रवाई से राजस्व बकायेदारों में हड़कंप मच गया है ,बकायेदार इधर उधर भागते फिर रहे है ।

Translate »