एक दिवसीय ब्लाकस्तरीय खेल प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

400 मीटर व 100 मीटर दौड़ में मनोज कुमार शर्मा व संगीत ने मारी बाजी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@SNC-URJANCHAL

म्योरपुर कस्बे में मुख्य मार्ग पर स्थित खेल खेल मैदान में बेसिक शिक्षा परिसद द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रतिगोगिता में म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक एवं उच्य प्राथमिक विधायलो के आठो न्याय पंचायत के बच्चो ने प्रतिभाग किया 400 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में संगीता आरंगपानी न्याय पंचायत प्रथम स्थान जबकि नीतू(इंजनी)द्वितीय स्थान पर रही वही बालक वर्ग में मनोज कुमार शर्मा प्रथम जरहा न्याय पंचायत, राम प्रकाश द्वितीय स्थान आरंगपानी न्याय पंचायत,100 मीटर दौड़ में विकास कुमार(कोटा)प्रथम व छोटे सिंह(जरहा)द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में बच्ची कुमारी बेलहत्थी प्रथम,राजकुमारी म्योरपुर द्वितीय स्थान पर रही।

कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग किरबिल और म्योरपुर के बीच खेला गया जिसमे म्योरपुर ने 9 – 5 से जीता जूनियर बालिका वर्ग का फाइनल मैच न्याय पंचायत जरहा और न्याय पंचायत कुलडोमरी के बीच बहुत कड़ा मुकाबला हुआ जिसमे जरहा की टीम 14-12 से विजयी रही खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ चौकी प्रभारी लीलासी रामप्रवेश कुशवाहा ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप जला कर की,

इस दौरान उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारे अन्दर भाई-चारे प्रेम एवं शौहार्द की भावना का विकास होता ही है साथ ही हमारे अन्दर टीम भावना विकसित होती है खण्ड शिक्षा आधिकारी एस.पी साहाय सुरेन्द्र प्रताप साहाय ने कहा कि खेल से बच्चो की प्रतिभाएं निखरती है तथा सर्वांगींग विकास होने के साथ साथ सुसुप्त प्रतिभाएं सामने आती है।

इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर फिरोज आबेदीन,भाजपा के जिला मंत्री दीपक सिंह,अमरकेश सिंह,रजनीश श्रीवास्तव, इकरार हुसैन,गल्लर राम, आनन्द चौबे,बसंती राय, विष्णु दयाल,सहित शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »