झारखण्ड।कांग्रेस ने अपने तेजतर्रार प्रवक्ता गौरव वल्लभ को रघुबर दास के खिलाफ उम्मीदवार बना दिया है। गौरव वल्लभ कुछ दिन पूर्व बीजेपी प्रवक्ता संवित पात्रा से एक टीवी डिबेट के दौरान एक ट्रिलियन में कितने जीरो होते है पूछकर पात्रा को निरुत्तर करके चर्चा में आए। वल्लभ पहले जमशेदपुर के प्रतिष्ठित एक्सएलआरआई प्रबंध संस्थान के प्रोफेसर रह चुके है।
रघुवरदास के लिए असली चिंता का विषय है उनके है कैबिनेट मंत्री सरयू राय की धमकी। जिन्होंने टिकेट कटने की दशा में सीएम के खिलाफ चुनाव लडने की धमकी दे दी है और जमशेदपुर ईस्ट और वेस्ट दोनों ही क्षेत्र के नामकन सेट खरीद लिए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal