अवैध खनन के आड़े आने पर रन्नू प्रधान पुत्र सहित अन्य ने वनकर्मी को दी जान से मारने की धमकी ,मामला दर्ज।

समर जायसवाल –
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के व रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेंज के एक वनरक्षक को गाली गलौज और जान मारने की धमकी गांव के दंबग खननकर्ताओ ने इस लिए दे दी क्योंकि वन रक्षक वन संपदा को बचाने के लिए उक्त लोगों द्वारा अवैध बोल्डर व रेत का खनन करने से मना किया जा रहा था।
वन रक्षक के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रन्नू प्रधान के पुत्र व एक अन्य के खिलाफ मारपीट व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि वनरक्षक बंधु राम के तहरीर पर जिंदल लाल पुत्र राम लखन ,संजय पुत्र कृष्णमुरारी दोनों निवासी रन्नो गांव के विरुद्ध 186, 504, 506 आईपीसी तथा 5/26,41/42वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बता दे रन्नू गांव तहसील मुख्यालय से 9 किमी दूर और दुरूह क्षेत्र होने के वजह से खननकर्ताओ के लिये मुफीद साबित होता रहा है ,यहां के कथित खननकर्ताओं ने यहां के पहाड़ों को नेस्तनाबूत कर दिया है साथ ही यहां स्थित लमदहा नदी और ठेमा में खुलेआम दिन रात खनन कर रहे है और लाखों की प्रतिमाह राजस्व की चपत लगा रहे है।जब कोई विरोध करता है तो उसे कथित दबंगो द्वारा धमकियां मिलनी शुरू हो जाती है।

Translate »