मीरजापुर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ किये गये सराहनीय कार्य।

मिर्जापुर।मीरजापुर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ किये गये सराहनीय कार्य।
बताते चले कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज , कोतवाली देहात व अहरौरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 13 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा 10 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है।

*1थाना लालगंज पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 07 वांछित अभियुक्तों गिरफ्तार*
A. अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अनवर खां चौकी प्रभारी लहंगपुर थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 233/19 धारा 354क, 354ख, 354घ, 323, 506 भा0द0वि0* के वांछित अभियुक्त *साजुद्दीन पुत्र जुम्मन निवासी बामी थाना लालगंज मीरजापुर* को आज दिनांक 10.11.2019 को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
B. इसी क्रम में उ0नि0 संजय कुमार यादव चौकी प्रभारी सन्तनगर थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 234/19 धारा 379, 411 भा0द0वि0* के वांछित 06 अभियुक्तों-
1- प्रदुम्न उर्फ गणेशू पुत्र गोरख पटेल निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
2- कमलेश यादव पुत्र नखड़ू यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
3- सतीश यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी परसोधा थाना चुनार मीरजापुर ।
4- रमेश साहनी पुत्र मारकण्डेय निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
5- विकाश पुत्र लक्ष्मण निवासी अराजी लाइन थाना चुनार मीरजापुर ।
6- रामदास पुत्र लक्कड़ निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर ।
को आज *दिनांक 10.11.2019 समय 09:10 बजे कमालपुर चौराहा (सिरसी मोड़) से चोरी की 02 अदद भैस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*2-* *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 औरंगजेब खां मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 330/19 धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट* के वांछित अभियुक्त *दिलावर पुत्र श्यामलाल निवासी इटवा थाना कोतवाली देहात मीरजापुर* को आज दिनांक 10.11.2019 समय 12:36 बजे ग्राम इटवा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
*3-* *थाना अहरौरा पुलिस द्वारा ग्राम खागजीपुर में दिनांक 06.11.2019 को आयी बारात के दौरान बारातियों द्वारा ट्रक चालक की पीटकर हत्या करने वाले 05 अभियुक्तों किया गया गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे मय हमराह का0 सुमित सिंह , का0 विनय सिंह व का0 चन्दन सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खागजीपुर में दिनांक 06.11.2019 को आयी बारात के दौरान बारातियों द्वारा ट्रक चालक की पीटकर हत्या करने के संबंध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 160/19 धारा 147, 148, 149, 302, 34 भा0द0वि0* के वांछित 05 अभियुक्तों-
1- शेखर सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी छितकपुर थाना कछवां मीरजापुर ।
2- शमशेर सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी छितकपुर थाना कछवां मीरजापुर ।
3- अंकित कुमार सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी छितकपुर थाना कछवां मीरजापुर ।
4- रविशंकर सिंह पुत्र प्यारेलाल सिंह निवासी पचरांव थाना चुनार मीरजापुर ।
5- बॉबी कुमार सिंह पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी छितकपुर थाना कछवां मीरजापुर ।
को आज दिनांक 10.11.2019 समय 11:00 बजे चुनार रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 10 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. जगत बहादूर हरिजन पुत्र बिकनू निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
2. राहुल पुत्र जगत बहादूर निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. कन्हैया चौहान पुत्र रामनाथ चौहान निवासी अघौली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
2. नीरज चौहान पुत्र दयाराम निवासी अघौली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. शिवम् सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी प्रेम का पूरा मझवां थाना कछवां मीरजापुर ।
2. प्रदुम्न यादव पुत्र पंचम यादव निवासी प्रेम का पूरा मझवां थाना कछवां मीरजापुर ।
3. बृजेश कुमार पटेल पुत्र हरिहर पटेल निवासी गनेशपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
*थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. हिमांशू त्रिपाठी पुत्र रमाकान्त त्रिपाठी निवासी पुतरिहाँ थाना पड़री मीरजापुर ।
2. विकास मौर्या पुत्र निरहू मौर्या निवासी कपसौर थाना पड़री मीरजापुर ।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. पिन्टू पुत्र समीर निवासी छांगुर मझिगवां थाना लालगंज मीरजापुर ।

Translate »