
मिर्जापुर।मिर्जापुर जनपद के जमालपुर ग्राम घरवाह में नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में सनसनी।बताते चले आज दिनांक 02.11.2019 लगभग 20:40 बजे यूपी 100 द्वारा थानाध्यक्ष जमालपुर को सूचना मिली कि ग्राम घरवाह में रामचरन यादव के घर के बगल में खडे ट्रैक्टर टाली के पास एक नवजात अज्ञात शिशु मिला है सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष जमालपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी द्वारा महिला आरक्षी के साथ तत्परता से मौके पर पहुंच कर शिशु को लेकर प्राथमिक उपाचार हेतु अस्पताल ले जाया गया शिशु स्वस्थ है, चाइल्ड लाइन को सूचना दे दी गयी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal