
राजस्थान।ग्राम पंचायतों को वाई-फाई करेगा रेलटेल – राज्यपाल कलराज मिश्र ने वार्ता के बाद कहा। राजभवन में रेलटेल के मुख्य प्रंबध निदेशक पुनित चावला ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राज्यपाल श्री मिश्र को चावला ने बताया कि रेलटेल ने राजस्थान के 357 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाएं शुरू कर दी है। अब रेलटेल राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग की ग्राम पंचायतों को वाई-फाई करने का काम शुरू करेगा, जिसे मार्च 2020 तक पूरा कर दिया जायेगा। राज्यपाल श्री मिश्र को चावला ने बताया कि रेलटेल कार्पोरेशन दूर संचार सेवा प्रदाता है, जिसके पास शहर, कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पैन इण्डिया आॅप्टिक फाइबर नेटवर्क उपलब्ध है। रेलटेल देश के सभी भागों में मल्टीमीडिया और नेटवर्क प्रदान करने में अग्रणी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal